दामोदर इंडस्ट्रीज (Damodar Industries) का तिमाही लाभ घटा

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में दामोदर इंडस्ट्रीज का लाभ 27.91% घट कर 2.35 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कारोबार साल की पहली तिमाही में कंपनी को 3.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 146.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.96% बढ़ कर 187.79 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में दामोदर इंडस्ट्रीज के शेयर 1.65 रुपये या 1.93% की गिरावट के साथ 84 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 85.95 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 83.25 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)