चमन लाल (Chaman Lal) को इसलिए मिली निदेश मंडल की मंजूरी

चमन लाल को बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी की निदेश मंडल की बैठक में प्रति शेयर 2 रुपये मूल कीमत के बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। बीएसई में चमन लाल के शेयर में मंगलावर सुबह से ही गिरावट है। कंपनी के शेयर आज कमजोरी के साथ 64.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 67.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 63.30 रुपये कर फिसला। अपराह्न करीब 12.23 बजे कंपनी के शेयर 4.50 रुपये या 6.56% गिर कर 64.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)