अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने बाजार में उतारा यह नया उत्पाद, शेयर चढ़ा

अपोलो टायर्स ने तीन नये उत्पाद को बाजार में  उतारा है।

कंपनी ने घरेलू ट्रक-बस रेडियल टायर खंड अपोलो एन्डूरेस आरडी एचडी, अपोलोमाइल एलएचडी और अपोलो एन्डूकम्फर्ट सीए नाम से तीन उत्पाद को पेश किया है। बीएसई में अपोलो टायर के शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 214 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 218 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 214 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.23 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 216.65 रुपये पर चल रहा है। 15 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 220 रुपये रहा था। 20 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 127.95 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)