सीमेक (Seamec) ने इस कंपनी के साथ किया समझौता, शेयर 8.52% उछला

सीमेक के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने एचएएल ऑफशोर के साथ समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता पोत सीमेक II की तैनाती के लिए किया है। यह समझौता तीन सालों के लिए वैध है। बीएसई में सीमेक के शेयर आज यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ 85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 85.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 82.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर 6.65 रुपये या 8.52% की मजबूती के साथ 84.70 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 198.44 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)