एसकेएफ इंडिया (SKF India) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एसकेएफ इंडिया (SKF India) के लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

कंपनी का लाभ 50 करोड़ रुपये से 20.6% बढ़ कर 60.3 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी भी 649.4 करोड़ रुपये से 9.7% बढ़ कर 712.6 करोड़ रुपये हो गयी।
बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में एसकेएफ इंडिया का शेयर शुक्रवार के 1,414.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,415.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.10 बजे यह 11.15 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 1,425.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)