आईएफसी (IFCI) ने बढ़ायी बेंचमार्क दर

आईएफसी (IFCI) ने बेंचमार्क दर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने बेंचमार्क दर (लघु अवधि) को 8.50% से बढ़ा कर 8.60% कर दिया है। कंपनी की यह नयी दर 22 दिसंबर से ही प्रभाव में आयेगी।
बीएसई में आईएफसी का शेयर बुधवार के 26.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 26.60 रुपये पर खुला। आईएफसीआई का शेयर गिरावट के साथ खुल कर अभी तक के कारोबार में लाल निशान पर ही रहा है। करीब 12.35 बजे यह 0.70 रुपये या 2.61% की कमजोरी के साथ 26.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)