जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के निदेशक मंडल ने लिये महत्वपूर्ण फैसले

शुक्रवार को जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में ऋणदाताओं को वित्त पोषित ब्याज सावधि ऋण के रूपांतरण पर 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने और वित्त पोषित ब्याज सावधि ऋण 1 और 2 के रूपांतरण पर 650 करोड़ रुपये के तरजीही शेयर जारी करने तथा प्रमोटर ग्रुप कंपनियों को वरीयता के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर शुक्रवार को 0.80 रुपये या 2.12% की गिरावट के साथ 36.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 44.70 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2016)