एचसीसी (HCC) को मिला 368.6 करोड़ रुपये का ठेका

एचसीसी (HCC) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 368.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका जम्मू-कश्मीर में केबल-धारित पुल के निर्माण के लिए इरकोन इंटरनेशनल से मिला है। इस परियोजना की समाप्ति अवधि 36 महीनों की है।
बीएसई में एचसीसी का शेयर शुक्रवार के 41.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 41.65 रुपये के स्तर पर खुला और 42.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 40.35 रुपये रहा। कारोबार के आखरी घंटे में आयी मजबूती से कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.36% की मामूली बढ़त के साथ 41.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)