टाटा स्टील (Tata Steel) को इस बार हुआ लाभ, छुआ 52 हफ्तों का शिखर

टाटा स्टील (Tata Steel) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 231.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी 2,478 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। इस दौरान कंपनी की आमदनी 25,767 करोड़ रुपये से 14.1% बढ़ कर 29,391 करोड़ रुपये रही। साथ ही टाटा स्टील का एबिटा 838.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,539 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.2% की तुलना में 12% रहा।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर मंगलवार के 473.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 486.80 रुपये पर खुला और 487.00 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचा, जो इसका 52 हफ्तों का शिखर है। करीब सवा 10 बजे टाटा स्टील का शेयर 4.75 रुपये या 1.00% की बढ़त के साथ 478.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)