शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का शेयर लुढ़का

आज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर में 8% से अधिक गिरावट आयी है।

वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा 252.67 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में रहा। इसके मुकाबले बैंक को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 3,342.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस बीच बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल आय भी 11,726.95 करोड़ रुपये से 3.87% की बढ़त के साथ 12,181.04 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी तिमाही दर तिमाही आधार पर 2,705 करोड़ रुपये से 15.9% बढ़ कर 3,134 करोड़ रही।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार के 188.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 184.30 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसके शेयर में और गिरावट आयी है। करीब 11.40 बजे बैंक का शेयर 15.30 रुपये या 8.14% की कमजोरी के साथ 172.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)