जेट एयरवेज (Jet Airways) ने किया कोडशेयर समझौता

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने किया कोडशेयर समझौताजेट एयरवेज (Jet Airways) ने हाँग काँग एयरलाइंस के साथ कोडशेयर समझौता किया है।

इस समझौते के जरिये जेट एयरवेज एशिया पैसिफिक क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी और इसके पास हाँग काँग एयरलाइंस की हाँग काँग-ओकीनावा, हाँग काँग और टोक्यो, डेनपासर, बैंगकॉक और ऑकलैंड के बीच उड़ानों में मार्केटिंग कोड होगा। दूसरी ओर हाँग काँग एयरलाइंस के पास हाँग काँग और दिल्ली/मुम्बई उड़ानों में मार्केटिंग कोड होगा।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 1.65 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 422.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 670.25 रुपये और निचला स्तर 332.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)