सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने किया 3 नयी शाखाओं का शुभारंभ

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने 3 नयी शाखाएँ खोली हैं।

बैंक की यह शाखाएँ कर्नाटक के केन्गेरी, तेलंगाना के नालगौंडा और तमिलनाडु के ओमलुर में क्थापित की गयी हैं।
आज बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर शुक्रवार के 143.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 149.00 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 0.25 रुपये या 0.17% की मामूली कमजोरी के साथ 143.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)