जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने किया लैटिन अमेरिका में प्रवेश

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) लैटिन अमेरिकी बाजार में मुख्यधारा चैनल की शुरुआत करने वाली पहली भारतीय प्रसारक कंपनी बन गयी है।

कंपनी ने मेक्सिको और एक्वाडोर में स्पेनिश भाषाई बॉलीवुड फिल्म चैनल जी मुंडो का शुभारंभ कर दिया है। जी मुंडो मेक्सिको में स्काई और एक्वाडोर में टीवी केबल पर उपलब्ध होगा।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 528.05 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 530.25 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.95 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 530.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)