मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को हुआ 1,709 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में मारुति के मुनाफे में 15.77% की बढ़त हुई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,476.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,709 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक लाभ भी 5,497.2 करोड़ रुपये से 36.63% बढ़ कर 7,511 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा मारुति की चौथी तिमाही की कुल आमदनी 17,775.9 करोड़ रुपये से 19.24% अधिक 21,196.1 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 66,586.1 करोड़ रुपये से 19.55% बढ़ कर 79,606 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,407.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 6,424.00 रुपये पर खुला और 6,444.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 19.95 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 6,387.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)