बायोकॉन (Biocon) के शुद्ध लाभ में 61.9% की भारी गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में बायोकॉन (Biocon) के शुद्ध लाभ में 61.9% की गिरावट आयी है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 333 करोड़ रुपये से घट कर 127.5 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही इसकी आमदनी भी 956.7 करोड़ रुपये से 2.7% घट कर 931.1 करोड़ रुपये रह गया। बायोकॉन का एबिटा 0.8% की मामूली बढ़त के साथ 187.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19.45% के मुकाबले 20.14% रहा।
बीएसई में बायोकॉन का शेयर 1,119.60 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,099.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 13.20 रुपये या 1.18% की कमजोरी के साथ 1,109.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)