ओएनजीसी (ONGC) ने खोजे 23 नये भंडार, शेयर चढ़ा

खबरों के अनुसार ओएनजीसी (ONGC) ने तेल और गैस के 23 नये भंडार खोजें हैं।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड कुओं की खुदायी की, जिसका इसे लाभ भी मिला। 23 नये भंडारों की खोज वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में 35% की बढ़ोतरी दिखाता है और इसी कारण यह कंपनी के लिए सबसे सफल साल रहा।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 179.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 179.30 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही एक जोरदार उछाल के साथ यह 183.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर में 3.35 रुपये या 1.87% की मजबूती के साथ 182.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)