बीपीएल (BPL) ने फ्लिपकार्ट से साझेदारी खत्म कर किया अमेजन का रुख

बीपीएल (BPL) अब अमेजन पर वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे अपने बड़े इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को ऑनलाइन बेचेगी।

कंपनी ने 2018 की समाप्ति तक के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया था, जिसे इसने बीच में ही समाप्त कर अमेजन से हाथ मिला लिया। कंपनी फ्लिपकार्ट पर दृश्यता की कमी से नाखुश थी। इस खबर का कंपनी के शेयर पर भई सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में बीपीएल का शेयर बुधवार के 76.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 78.20 रुपये पर खुला और 82.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 5.05 रुपये या 6.63% की मजबूती के साथ 81.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)