एनटीपीसी (NTPC) ने रखा 30 लाख टन का लक्ष्य

केंद्र सरकार स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने चालू वित्त वर्ष में 30 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

एनटीपीसी ने पिछले वित्त वर्ष में ही कोयला खनन क्षेत्र में शुरुआत की है।
इसके बाद बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 159.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 160.00 रुपये पर खुला और 162.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.05 बजे यह 0.60 रुपये या 0.38% की हल्की मजबूती के साथ 160.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)