रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जुटायेगी 25,000 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

कंपनी दूरसंचार क्षेत्र में आक्रामक विस्तार और मौजूदा उच्च लागत वाले ऋण को कम करने के लिए यह धनराशि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से जुटायेगी। इन गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जायेगा। बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,435.00 रुपये पर बंद होने के बाद आज 1,432.00 रुपये पर खुला और 1,427.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.15 रुपये या 0.36% की गिरावट के साथ 1,429.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)