इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने दिखायी एयर इंडिया में रूचि

इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने एयर इंडिया के अधिग्रहण में रूचि व्यक्त की है।

खबरों के अनुसार कंपनी ने एयर इंडिया के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस के अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन संचालन में भी दिलचस्पी दिखायी। मगर इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पर इस खबर का नकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,237.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,260.00 रुपये पर खुला और 1,161.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 12 बजे इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 69.75 रुपये या 5.64% की गिरावट के साथ 1,167.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)