कैपिटल फर्स्ट (Capital First) करेगी डिबेंचरों का आवंटन

आज कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

कंपनी के निदेशक समूह ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर वाले 200 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (टीयर 2) का आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। दूसरी ओर बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर बुधवार के 717.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सपाट 717.95 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 709.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 5.60 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 712.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)