नैटको फार्मा (Natco Pharma) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

आज नैटको फार्मा (Natco Pharma) का शेयर 20% मजबूती के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

कंपनी के शेयर में मजबूती इसकी विपणन सहयोगी मिलान को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से जेनेरिक ग्लैटीरैमर एसीटेट के लिए अंतिम मंजूरी मिलने के कारण आयी है। इस दवा का इस्तेमाल सेंट्रल नर्वस सिस्टम की दीर्घकालिक सूजन-संबंधी बीमारी के इलाज में किया जाता है।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर मंगलवार के 795.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 948.00 रुपये खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 159.05 रुपये या 20% की उछाल के साथ 954.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)