एनएमडीसी (NMDC) ने घटाये लौह अयस्क के दाम

एनएमडीसी (NMDC) ने लौह अयस्क और लौह अयस्क फाइंस की कीमतों में कटौती की है।

कंपनी ने अक्टूबर के लिए प्रति टन पर 100 रुपये कम किये हैं, जिससे लौह अयस्क की कीमत 2,300 रुपये प्रति टन और लौह अयस्क फाइंस की कीमत 2,060 प्रति टन रह गयी है। हालाँकि इस कटौती का कंपनी के शेयर भाव पर उल्टा असर पड़ा है। इसका शेयर आज पूरे कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 119.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज लाल निशान में 118.90 रुपये पर खुला। 119.20 रुपये और 117.75 रुपये के सीमित दायरे में लाल रेखा के नीचे कारोबार करते हुए करीब 2 बजे यह 0.75 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 118.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)