इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) ने पेश किया प्रीपेड स्मार्ट कार्ड

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस की अकेली आपूर्तिकर्ता इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) ने प्रीपेड स्मार्ट कार्ड शुरू किया है।

कंपनी ने उपभोक्ताओं को भुगतान के लिए एक डिजिटल विकल्प प्रदान करने हेतू यह कार्ड लॉन्च किया। इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह नया कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान का हिस्सा है। दूसरी ओर बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर का 1,516.90 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 1,531.45 रुपये पर खुला। 1,533.45 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11.50 बजे यह 7.10 रुपये या 0.47% की बढ़त के साथ 1,524.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)