बीएचईएल (BHEL) ने किया एक नयी परियोजना का शुभारंभ

बीएचईएल (BHEL) ने एक नयी परियोजना का शुभारंभ कर दिया है।

कंपनी ने तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन द्वारा संशोधित इरादा पत्र जारी करने के साथ ही 20,400 करोड़ रुपये मूल्य वाली 4,000 मेगावाट क्षमता की यादाद्री सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट को शुरू किया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इस परियोजना में 800 मेगावाट सुपरक्रिटिकल के पाँच सेट शामिल हैं। दूसरी ओर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 84.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 84.90 रुपये पर खुला और 88.85 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.05 बजे यह 0.70 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 85.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)