तो पावर ग्रिड (Power Grid) ऐसे जुटायेगी 3,000 करोड़ रुपये

सरकारी नवरत्न कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।

कंपनी यह धनराशि मसाला बॉन्ड के माध्यम से जुटायेगी। मसाला बॉन्ड वे बॉन्ड होते हैं जिन्हें भारत से बाहर स्थानीय मुद्रा के बजाय भारतीय रुपये में ही जारी किया जाता है। पावर ग्रिड ने इसके लिए आरबीआई की मंजूरी माँगी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को पावर ग्रिड का शेयर 4.40 रुपये या 2.05% की कमजोरी के साथ 210.60 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 226.40 रुपये और निचला स्तर 167.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)