इन्फोसिस (Infosys) ने मिलाया उडासिटी से हाथ

इन्फोसिस (Infosys) ने वैश्विक ऑनलाइन शिक्षा कंपनी उडासिटी के साथ करार किया है।

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने अपने कर्मियों को उडासिटी के सेल्फ-ड्राइविंग इंजीनियर नैनोडिग्री प्रोग्राम में प्रशिक्षण के लिए यह समझौता किया। उडासिटी कनेक्ट नामक कार्यक्रम के जरिये इन्फोसिस कर्मचारी विभिन्न उद्योगों के लिए स्वतंत्र तकनीक में कुशलता हासिल करेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 951.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 951.15 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह 7.10 रुपये या 0.75% की बढ़ोतरी के साथ 959.05 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)