स्पाइसजेट (Spicejet) ने स्थापित की नयी सहायक कंपनी

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने रियल एस्टेट व्यापार में कदम रख दिया है।

स्पाइसजेट ने इसके लिए 1 लाख रुपये की चुकता पूँजी के साथ नयी सहायक कंपनी 'कैनविन रियल एस्टेट' की शुरुआत की है। दऱअसल स्पाइसजेट अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों पर काम कर रही है। दूसरी तरफ बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 143.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 144.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे यह 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 143.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)