लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने किया नया संयंत्र शुरू

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने बांग्लादेश में एक नया सिकलबाहा संयुक्त चक्र विद्युत संयंत्र शुरू किया है।

कंपनी ने 225 मेगावाट क्षमता वाले इस आधुनिक संयंत्र की शुरुआत करने के साथ ही इसे व्यावसायिक परिचालन के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) को सौंप दिया है। यह संयंत्र दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश में चटगाँव के पोर्ट सिटी के नजदीक स्थित है। इसका उद्घाटन 10 दिसंबर 2017 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया था। उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,189.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,193.10 रुपये पर खुला और 1,218.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे यह 12.55 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 1,176.45 रुपये के स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)