डिश टीवी (Dish TV) को मिली सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी

डिश टीवी (Dish TV) को वीडियोकॉन डी2एच (Videocon d2h) के अपने साथ विलय के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है।

मंत्रालय ने कंपनी की लेन-देन के पूरा होने की दरख्वास्त पर मुहर लगा दी है। आमदनी के आधार पर यह भारत में सबसे बड़ी सूचीबद्ध मीडिया कंपनी तैयार होगी। इससे पहले इस विलय योजना को सेबी, सीसीआई, एनसीएलटी और सूचकांकों ने हरी झंडी दिखा दी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को डिश टीवी का शेयर 0.80 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 80.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 110.95 रुपये और निचला स्तर 68.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)