भारती एय़रटेल (Bharti Airtel) ने लॉन्च किया एयरटेल टीवी ऐप्प का नया वर्जन

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एय़रटेल (Bharti Airtel) ने अपने एयरटेल टीवी ऐप्प (Airtel TV App) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने अपनी ऐप्प नया वर्जन एक नये उपभोक्ता इंटरफेस और ज्यादा कंटेंट के साथ पेश किया है। इसमें 29 एचडी चैनलों सहित 300 लाइव टीवी चैनल, 6,000 से अधिक फिल्में और प्रसिद्ध भारतीय तथा विदेशी शॉ हैं। एयरटेल ने कहा है कि इस पर मौजूद मनोरंजन की सारी सामग्री जून 2018 तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन आधार पर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।
बीएसई में भारती एय़रटेल का शेयर 534.00 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 535.00 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 545.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.09% की मामूली वृद्धि के साथ 534.50 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)