ला ओपाला (La Opala) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर

ला ओपाला (La Opala) के शेयर ने जबरदस्त उछाल के साथ आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छू लिया।

ला ओपाला ने घोषणा की है कि इसके निदेशक समूह की बैठक 05 फरवरी को होगी, जिसमें कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इस सूचना के आते ही 2.05 बजे के आस-पास इसके शेयर में तीखी उछाल आयी और 744.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 सप्तह का भी शिखर है। इससे पहले सुबह यह 620.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 615.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 89.25 रुपये या 14.39% की मजबूती के साथ 709.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)