टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के तिमाही शुद्ध लाभ में 228.16% की जोरदार उछाल

वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के शुद्ध लाभ में 228.16% की उछाल दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 10.97 करोड़ रुपये की तुलना में 36 करोड़ रुपये पहुँच गया। लाभ में बढ़ोतरी इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त के कारण हुई, जो 157.78 करोड़ रुपये से 35.92% बढ़त के साथ 214.47 करोड़ रुपये हो गयी। जोरदार वित्तीय परिणामों से टाटा स्पॉन्ज ने आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर भी छू लिया है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,184.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,201.00 रुपये पर खुला और 1,239.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह शेयर 23.85 रुपये या 2.01% की तेजी के साथ 1,207.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)