बेहतर वित्तीय नतीजों के बावजूद गिरा कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) का शेयर

2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) का मुनाफा 34.37% अधिक रहा।

कैन फिन होम्स ने 59.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 80.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 349.64 करोड़ रुपये की तुलना में 12.14% अधिक 392.09 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर 485.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 487.40 रुपये पर खुला और 505.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसी स्तर से इसमें एक तीखी गिरावट आयी, जिससे यह शेयर 467.40 रुपये तक गिरा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 16.90 रुपये या 3.48% की कमजोरी के साथ 468.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)