38.72% बढ़ा एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शुद्ध लाभ में 38.72% की बढ़त हुई।

कंपनी का मुनाफा 277.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 384.46 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,093.99 करोड़ रुपये 25.60% की वृद्धि के साथ 2,630.17 करोड़ रुपये रही। मगर बाजार में कमजोरी के कारण बेहतर वित्तीय परिणामों का असर इसके शेयर पर नहीं पड़ता दिखा। बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 178.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 180.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे एलऐंडटी फाइनेंस के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 177.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)