केनरा बैंक (Canara Bank) इस कारण जुटायेगा 4,500 करोड़ रुपये

केनरा बैंक (Canara Bank) विदेशी, योग्य संस्थागत और एनआरआई (NRI) सहित निवेशकों को शेयर जारी करके 4,500 करोड़ रुपये जुटायेगा।

इसके लिए केनरा बैंक ने 01 मार्च को असाधारण सार्वजनिक बैठक बुलायी है। गौरतलब है कि बैंक यह धनराशि अपनी पूँजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटायेगा।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर सोमवार को 333.40 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 6.60 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 327.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 463.40 रुपये औऱ निचला स्तर 280.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)