एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बढ़ायी थोक जमा दर

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने थोक जमा दर (Bulk Deposits Rate) में बढ़ोतरी की है।

खबरों के अनुसार बैंक ने थोक जमा दर में 175 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। उधर बाजार में शुरुआती बढ़त घटने के साथ ही एचडीएफसी बैंक का शेयर लाल निशान में पहुँच गया है। 1,872.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,879.25 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे के करीब गिरावट के कारण लाल निशान पर आ गया। करीब पौने 11 बजे एचडीएफसी बैंक 0.85 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 1,871.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)