एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने जुटायी 2,300 करोड़ रुपये की पूँजी

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2,300 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल की है।

एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसने 8.10% की वार्षिक कूपन दर वाले बॉन्ड जारी करने का कार्य पूरा कर लिया है। बैंक द्वारा जारी किये गये बॉन्ड 22 मार्च 2025 को समाप्त होंगे।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,880.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,898.85 रुपये पर खुला, मगर शुरू में ही लाल निशान में पहुँच गया। इसके बाद से एचडीएफसी बैंक लाल निशान में ही एक सीमित दायरे में रहा है। दोपहर पौने 2 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 5.10 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 1,875.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)