टाटा स्टील (Tata Steel) ने बढ़ायी सुबरनरेखा पोर्ट (Subranrekha Port) में हिस्सेदारी

टाटा स्टील (Tata Steel) ने सुबरनरेखा पोर्ट (Subranrekha Port) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

टाटा स्टील ने 2008 में शुरू हुई सुबरनरेखा पोर्ट में अतिरिक्त 4.19% हिस्सेदारी खरीद कर अपनी शेयरधारिता 7.06% तक बढ़ा ली। सुबरनरेखा बंदरगाह तैयार करने के लिए सुबरनरेखा पोर्ट को ओडिशा सरकार और क्रिएटिव पोर्ट डेवपलमेंट (Creative Port Development) ने मिल कर शुरू किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 601.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 609.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे यह 1.80 रुपये या 0.30% की हल्की मजबूती के साथ 603.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)