बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को मिले 2,389.03 करोड़ रुपये के ठेके

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को 2,389.03 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी को भारत सरकार की सौभाग्य योजना के तहत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी, फतेहपुर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़ और मऊ तथा बलिया जिले की ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के लिए प्राप्त हुए हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 621.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 623.65 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 613.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.55 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 622.75 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)