जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के तिमाही मुनाफे में 28.7% गिरावट दर्ज

वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) का मुनाफा 28.7% घट गया।

कंपनी का शुद्ध लाभ 161.12 करोड़ रुपये से गिर कर 114.74 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध तिमाही आमदनी 2,467.5 करोड़ रुपये से 28.6% बढ़ कर 3,173 करोड़ रुपये रही। इस दौरान जिंदल स्टेनलेस का एबिटा 24.1% बढ़ कर 388 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 44 आधार अंकों की गिरावट के साथ 12.2% रह गया। लाभ घटने का नकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर 102.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 99.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 94.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 11.35 बजे कंपनी के शेयरों में 3.55 रुपये या 3.46% की कमजोरी के साथ 99.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)