हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने शुरू की डीजल की होम डिलिवरी

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के बाद सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने मुम्बई में डीजल की होम डिलिवरी शुरू कर दी है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मुम्बई के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी यह सुविधा शुरू करने की योजना है। कंपनी कनेक्ट उरन, रेगड़ (महाराष्ट्र) के आस-पास के इलाकों में उन चुनिंदा उपभोक्ताओं की डीजल की आपूर्ति करेगी, जिनके पास निश्चित उपकरण और अपने परिसर में भारी मशीनरी होगी। इससे पहले मार्च में इंडियन ऑयल ने ऐसी ही सुविधा शुरू की थी।
इस बीच बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर कमजोर स्थिति में है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर ने 294.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 295.70 रुपये पर शुरुआत की। 11 बजे के आस-पास बजे यह 3.05 रुपये या 1.03% की गिरावट के साथ 291.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)