पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) में अस्थिर कारोबार, 9% बढ़त के बाद 27% तक फिसला

आज पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में सुबह से ही काफी अस्थिरता देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक से अधिक मजबूती के बाद यह 27% तक फिसला। इसके बाद संभल कर 11 बजे के करीब यह 31.05 रुपये या 12.90% की गिरावट के साथ 209.65 रुपये पर है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के निदेशक समूह द्वारा 10 मई को शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा की खबर से इसमें 38% की वृद्धि हुई थी। आज पीसी ज्वेलर से फ्यूचर ऐंड ऑप्शन प्रतिबंध हट गया है, जो हाल ही में सूचकांकों ने इस पर लगातार कमजोरी के कारण लगाया था।
पीसी ज्वेलर ने 17 जनवरी से 03 मई तक निवेशकों की 83% पूँजी गँवायी। इस बीच कंपनी की बाजार पूँजी 23,138.80 करोड़ रुपये से घट कर 3,817 करोड़ रुपये रह गयी। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)