एचसीएल टेक (HCL Tech) ने इसलिए माँगी सरकार की मंजूरी

बाजार में गिरावट के बावजूद आज एचसीएल टेक (HCL Tech) का शेयर मजबूत स्थिति में है।

दरअसल एचसीएल टेक ने विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में 10.43 हेक्टेयर क्षेत्र में नया आईटी/आईटीज विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) स्थापित करने के लिए सरकार की मंजूरी माँगी है, जिसके लिए 408.48 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। कंपनी के प्रस्ताव पर वाणिज्य सचिव रीटा तिवटिया की अध्यक्षता वाला अनुमोदन अंतर-मंत्रालयी बोर्ड 19 जून को विचार करेगा।
उधर बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 922.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 926.00 रुपये पर खुल कर 936.00 रुपये तक चढ़ा है। 11.10 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 12.30 रुपये या 1.33% की मजबूती के साथ 935.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)