मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने किया 85% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने इंडियन स्कूल फाइनेंस कंपनी (आईएसएफसी) में 85.39% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।

मनप्पुरम फाइनेंस ने यह सौदा 212 करोड़ रुपये में किया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए स्कूलों, व्यवसायिक कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों सहित शिक्षण संस्थानों को ऋण देने वाली आईएसएफसी के पास वित्त वर्ष 2017-18 की समाप्ति पर 522 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट थी। गौरतलब है कि इस सौदे से मनप्पुरम फाइनेंस के व्यापार का विस्तार होगा।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर पड़ा है। बीएसई में मनप्पुरण फाइनेंस का शेयर 98.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 98.25 रुपये पर खुला। सवा 11 तक एक सीमित दायरे में रहने के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। इसके बाद पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 1.42% की मजबूती के साथ 99.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)