इन्फोसिस (Infosys) ने मिलाया सीमेंस पीएलएम सॉफ्टवेयर (Siemens PLM Software) से हाथ

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी सीमेंस पीएलएम सॉफ्टवेयर (Siemens PLM Software) के साथ समझौता किया है।

इन्फोसिस ने यह करार सीमेंस के ओपन क्लाउड-आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) ऑपरेटिंग सिस्टम 'माइंडस्फेयर' के लिए ऐप्पलिकेशंस और सेवाएँ विकसित करने के लिए किया।
माइंडस्फेयर, औद्योगिक मशीनरी और उपकरणों जैसी वास्तविक चीजों को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ कर व्यापार को सफलतापूर्वक चलाने के लिए मजबूत ऐप्पलिकेशन और डिजिटल सेवाएँ प्रदान करता है। बता दें कि इन्फोसिस और सीमेंस पीएलएम सॉफ्टवेयर के बीच हुई साझेदारी से उपभोक्ताओं को इनके उपकरणों द्वारा उत्पन्न डेटा की शक्ति का लाभ उठाकर प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने में सहायता मिलेगी।
उधर बीएसई में इन्फोसिस के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिली। इन्फोसिस का शेयर 1,344.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,349.80 रुपये पर खुल कर 1,268.86 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 60.10 रुपये या 4.47% की कमजोरी के साथ 1,284.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)