इन्फीबीम इनकॉर्पोरेशन (Infibeam Incorporation) की चुकता शेयर पूँजी में हुई वृद्धि

इन्फीबीम इनकॉर्पोरेशन (Infibeam Incorporation) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 66,33,92,240 रुपये की हो गयी है।

कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़ोतरी 1 रुपये प्रति वाले 7,48,850 इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई है। इन शेयरों को कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013-14 और कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2014-15 के तहत विकल्पों का उपयोग करने वालों को आवंटित किया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इन्फीबीम इनकॉर्पोरेशन का शेयर 0.10 रुपये या 0.07% की मामूली कमजोरी के साथ 150.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 195.75 रुपये और निचला स्तर 87.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)