ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने भारत में पेश की नयी दवा

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने भारतीय बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

कंपनी ने निश्चित खुराक मिश्रण दवा एकिन्जियो (Akynzeo) (नेटुपिटेंट 300एमजी/ पैलोनोसेट्रॉन 0.5 एमजी) पेश की है, जिसे स्विट्जरलैंड की हेलसिन (Helsinn) ने तैयार किया है। ग्लेनमार्क फार्मा के पास भारत तथा नेपाल में एकिन्जियो की बिक्री का विशेष अधिकार है, जिसके लिए कंपनी ने हेलसिन के साथ अप्रैल में समझौता किया था। गौतरलब है कि सिंगल-डोज मौखिक कैप्सूल एकिन्जियो का इस्तेमाल कीमोथेरेपी के कारण आने वाली मतली और उल्टी रोकने में किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 582.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 578.00 रुपये पर खुल कर 594.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 2.10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.55 रुपये या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 586.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)