कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के तरजीही इश्यू को आरबीआई ने नहीं दी मंजूरी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के सतत गैर-संचयी तरजीही शेयर (PNCPS) जारी कर प्रमोटर की हिस्सेदारी घटाने के प्रस्ताव को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खारिज कर दिया है।

आरबीआई ने कहा है कि बैंक का तरजीही इश्यू हिस्सेदारी घटाने के निर्दशानुसार नहीं है। हालाँकि बैंक ने कहा है कि वे तरजीही इश्यू की शर्तें पूरी कर चुका है। कोटक महिंद्रा बैंक इस मामले में आरबीआई से संपर्क करेगा।
आरबीआई के फैसले से कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और प्रमोटर उदय कोटक की दिसंबर 2018 की समयसीमा तक बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना में दिक्कत आ गयी है। बैंक को लाइसेंस दिये जाने वाली शर्तों के तहत उदय कोटक को 2019 तक बैंक में अपनी हिस्सेदारी 20% और 2020 तक 15% तक घटानी है।
इस खबर का बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,291.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,271.00 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ पाया है। 11.50 बजे के करीब यह 38.45 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 1,253.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)