पीएनबी (PNB) ने इसलिए माँगी शेयरधारकों की मंजूरी

खबरों के मुताबिक सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) ने अपने शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।

बैंक को शेयरधारकों की मंजूरी अपने कर्मचारियों को 10 करोड़ शेयर जारी करने के लिए चाहिए। बता दें कि 18 सितंबर को बैंक के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक होने जा रही है, जिसमें उनके सामने प्रस्ताव रखा जायेगा। शेयरधारकों की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद पीएनबी प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशकों सहित कर्मचारियों को कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना के तहत शेयरों का आवंटन करेगा।
इस खबर का पीएवबी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। 84.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 85.55 रुपये पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे 1.45 रुपये या 1.71% की मजबूती के साथ 86.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)